Hindi Christian Video | स्वर्गिक राज्य की प्रजा | Be an Honest Man and Testify to God

Hindi Christian Video | स्वर्गिक राज्य की प्रजा | Be an Honest Man and Testify to God

प्रभु यीशु ने कहा, "मैं तुम से सच कहता हूँ कि जब तक तुम न फिरो और बालकों के समान न बनो , तुम स्वर्ग के राज्य में प्रवेश करने नहीं पाओगे" (मत्ती 18:3)। प्रभु यीशु ने हमें बताया कि केवल ईमानदार लोग ही स्वर्ग के राज्य में प्रवेश कर सकते हैं; केवल ईमानदार लोग ही राज्य की प्रजा हो सकते हैं। यह फ़िल्म ईसाई चेंग नूओ के परमेश्वर के कार्य का अनुभव करने और जीवन में एक ईमानदार इंसान बनने के संघर्ष की कहानी कहती है।

चेंग नूओ कभी डॉक्टर हुआ करती थी। परमेश्वर में आस्था रखने के बावजूद, रोज़मर्रा के जीवन में जब उसका सामना ऐसी बातों से होता है जो उसके हितों पर चोट करती हैं, तो वह झूठ और कपट का सहारा ही लेती है। जब उसका सामना परीक्षणों और क्लेशों से होता है तो वह गलतफ़हमियाँ पाल लेती है। उसे परमेश्वर से भी शिकायत होने लगती है। लेकिन जैसे-जैसे वह सत्य की खोज करती है, परमेश्वर के न्याय और ताड़ना से गुज़रती है, तो उसे अपनी बेईमानी, अपने स्वार्थी और अस्थिर शैतानी प्रकृति का मूल कारण समझ में आने लगता है। वह अपने मन में छिपी झूठ और बेईमानी की प्रवृत्ति को दूर करने का संकल्प लिये सत्य की खोज पर ध्यान देने लगती है। एक बार जब चेंग नूओ जब अपना कर्तव्य निभा रही थी, तो उस दौरान चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की सरकार उसे गिरफ़्तार करके भयंकर यातना देती है। ऐसे में, चेंग नूओ झूठ बोलने के बजाय मरना बेहतर समझती है। उसे मंज़ूर नहीं कि वह परमेश्वर को नकारे। वह परमेश्वर के लिये सुंदर और ज़बर्दस्त गवाही देती है। धीरे-धीरे चेंग नूओ एक ईमानदार इंसान बन जाती है। वह परमेश्वर से सच्चा प्रेम और उसकी आज्ञा का पालन करने लगती है। तो दरअसल उसकी कहानी है क्या?

अधिक परमेश्वर का वचन को पढ़ें, और विश्वास के बारे में विभिन्न समस्याओं को हल करें।

Hindi Christian Video | विजय गान | Preaching the Gospel of the Return of the Lord Jesus | चमकती पूर्

Hindi Christian Video | विजय गान | Preaching the Gospel of the Return of the Lord Jesusअंत के दिनों में सर्वशक्तिमान परमेश्‍वर के न्‍याय का कार्य हर पंथ और समूह में गूंज उठा है। राज्य के सुसमाचार का प्रचार होने के बाद, सर्वशक्तिमान परमेश्‍वर के वचन अधिक-से-अधिक लोगों द्वारा स्वीकार और प्रचारित किए जा रहे हैं, परमेश्वर के सच्चे विश्वासी जो उनके प्रकटन की लालसा रखते हैं वे परमेश्वर के सिंहासन से समक्ष एक-एक करके वापस आ रहे हैं। इस बीच, चीनी सरकार और धार्मिक पादरियों और एल्‍डर्स ने शुरू से अंत तक निरंतर सर्वशक्तिमान परमेश्‍वर के चर्च का दमन किया और उसे सताया। इस फिल्म की नायिका, झेंग ज़िनजी, सुसमाचार का प्रचार करने वाली सर्वशक्तिमान परमेश्‍वर की कलीसिया की एक सदस्य हैं। उन्होंने चीन की कम्‍युनिस्‍ट सरकार और धार्मिक नेताओं के विक्षिप्‍त उत्पीड़न और हमलों का सामना किया है। अपने भाइयों और बहनों के साथ मिलकर, परमेश्‍वर पर भरोसा रखते हुए, वे इन दुष्‍ट शैतानी शक्तियों से किस प्रकार जीत कर विजय गान गाएगी? ...अनुशंसित:Hindi Christian Movie | परमेश्‍वर का नाम बदल गया है?! | The Savior Lord Jesus H

चमकती पूर्वी बिजली

0コメント

  • 1000 / 1000