Hindi Gospel Song | एक निर्मित प्राणी के दिल की आवाज़ | Christians Worship God With All Their Hearts
मैंने चाहा रोना, कोई जगह नहीं थी सही।
मैंने चाहा गाना, मिला नहीं कोई गीत।
मैंने चाहा एक निर्मित प्राणी के प्रेम का करना इज़हार।
ऊपर-नीचे ढूंढा, पर कोई वचन न बता पाए,
न बता पाए मुझे होता जो महसूस।
व्यावहारिक और सच्चे परमेश्वर, मेरे भीतर के प्रेम।
स्तुति में आपकी मैं उठाऊँ अपने हाथ,
हूँ ख़ुश कि आप आए इस दुनिया में, इस दुनिया में,
इस दुनिया में, इस दुनिया में।
परमेश्वर ने बनाया इंसान और करता है उसे इतना प्यार
कि देहधारण किया उसने फिर,
बुरा और अच्छा, विपत्ति और दुख सब सहा,
हमें बचाया और ले आए हमें इस ख़ूबसूरत जगह में।
हम करेंगे आपका शुक्रिया हमेशा।
व्यावहारिक और सच्चे परमेश्वर, मेरे भीतर के प्रेम।
दूषित था मैं, पर बचाया आपने! कैसे नहीं करूँ मैं आपकी आराधना?
कैसे नहीं करूँ मैं आपकी आराधना?
कैसे नहीं करूँ मैं आपकी आराधना, आपकी आराधना?
निर्मित हर प्राणी को करनी चाहिए परमेश्वर की आराधना,
क्योंकि इस कर्तव्य से वह बाध्य।
शैतान मुस्कुरा के देता है मुझे सुख का आशिष,
लेकिन मुझे है नफ़रत और घृणा उससे।
मुझे तो परमेश्वर के न्याय और ताड़ना में रहकर करना है उसे प्रेम,
मुझे तो देह के सुख की हवस नहीं करनी,
मुझे तो शैतान के प्रभाव में नहीं अब रहना।
व्यावहारिक सच्चे परमेश्वर, आप ही हो मेरे भीतर के प्रेम।
मैं आया हूँ धूल से, मेरा सर्वोत्तम आशीष है करना आपको प्रेम।
व्यावहारिक सच्चे परमेश्वर, आप ही हो मेरे भीतर के प्रेम।
मैं आया हूँ धूल से, मेरा सर्वोत्तम आशीष है करना आपको प्रेम, आपको प्रेम।
"मेमने का अनुसरण करना और नए गीत गाना" से
Hindi Christian Worship Song - New Jerusalem Has Descended - Welcoming the Lord's Return
Hindi Christian Songs (Lyrics) – 2019 New Hymn Collection - Spiritual Devotion Essentials
0コメント