Hindi Christian Movie | "अग्नि द्वारा बप्तिस्मा" क्लिप 1 - क्‍या प्रभु के लिए कठिन परिश्रम करना, चीज

Hindi Christian Movie | "अग्नि द्वारा बप्तिस्मा" क्लिप 1 - क्‍या प्रभु के लिए कठिन परिश्रम करना, चीज़ों को छोड़ देना, एवं स्‍वयं को खपाना वाकई परमेश्‍वर का आज्ञापालन करना है?

      प्रभु यीशु ने कहा, "जो मुझ से, 'हे प्रभु! हे प्रभु!' कहता है, उनमें से हर एक स्वर्ग के राज्य में प्रवेश न करेगा, परन्तु वही जो मेरे स्वर्गीय पिता की इच्छा पर चलता है" (मत्ती 7:21)। (© BSI) मुख्य पात्र, सांग एंज़े यह मानते हैं कि प्रभु के लिए चीज़ों को छोड़ देना, स्‍वयं को खपाना, और कठिन परिश्रम करना, परमेश्‍वर का आज्ञापालन और उनकी इच्‍छा को पूरा करना है; वे सोचते हैं कि इस प्रकार खोज करके, वे निश्चित रूप से परमेश्‍वर का अनुमोदन प्राप्‍त कर लेंगे एवं स्‍वर्ग के राज्‍य में प्रवेश पा सकेंगे। हालाँकि, उनके भाई-बहन इस विषय में संदेह व्‍यक्त करते हैं—क्या हो यदि कोई बाहर से स्‍वयं को खपाने का दिखावा करे लेकिन उसका उद्देश्‍य राज्‍य में प्रवेश करना और आशीष पाना हो? क्‍या यह परमेश्‍वर के साथ एक सौदेबाजी करना नहीं हुआ? यदि कोई कुछ मूल्‍य चुकाता है, परंतु वह ऐसी खोटी नियत वाला हो, तो क्‍या यह परमेश्‍वर का आज्ञापालन करना हुआ? आप इसका जवाब फिल्‍म अग्नि द्वारा बप्तिस्मा के इस बेहतरीन अंश में पाएंगे। 

                                                                                                       स्रोत: चमकती पूर्वी बिजली

आपके लिए अनुशंसित: Hindi christian film

0コメント

  • 1000 / 1000