Hindi Christian Song | परमेश्वर लाया है इंसान को नए युग में
परमेश्वर का कार्य राह दिखाता है पूरी कायनात को,
चमकती है सीधे बिजली पूरब से पश्चिम को।
फैलाता है अन्य देशों में अपना कार्य परमेश्वर।
चमकती है उसकी महिमा पूरी कायनात पर।
उसकी इच्छा, समाहित है फैले लोगों में,
सब कर रहे हैं नियत कामों को, उसके हाथ के इशारों पर।
प्रवेश किया है उसने अब एक नए युग में,
ला रहा है इंसानों को दूसरे युग में।
आख़िरकार नया युग है ये,
और परमेश्वर लाया है नया कार्य
और नए लोगों को ले जाने नए युग में
और जिन्हें हटाएगा, उन्हें दरकिनार करने।
आख़िरकार नया युग है ये, आख़िरकार नया युग है ये।
परमेश्वर जब लौटा वतन अपने,
तो शुरु किया अपनी योजना का दूसरा हिस्सा उसने,
ताकि और गहराई से जान सके इंसान उसे।
कायनात पर पूरी नज़र रखता है परमेश्वर,
अपने कार्य को करने का सही समय देखता है परमेश्वर।
इधर-उधर शीघ्रता करता है, इंसान पर अपना नया कार्य करता है परमेश्वर।
आख़िरकार नया युग है ये,
और परमेश्वर लाया है नया कार्य
और नए लोगों को ले जाने नए युग में
और जिन्हें हटाएगा, उन्हें दरकिनार करने।
आख़िरकार नया युग है ये, आख़िरकार नया युग है ये।
बड़े लाल अजगर के देश में,
थाह नहीं पाई जा सकती जिसकी, ऐसा कार्य किया है परमेश्वर ने,
लहराएँगे जिससे इंसान हवाओं में।
बहुतेरे ख़ामोशी से दूर चले जाएंगे, हवा के बहाव में।
इस "खलिहान" को साफ कर देगा परमेश्वर।
यही है योजना, यही है ख़्वाहिश उसकी।
आख़िरकार नया युग है ये,
और परमेश्वर लाया है नया कार्य
और नए लोगों को ले जाने नए युग में
और जिन्हें हटाएगा, उन्हें दरकिनार करने।
आख़िरकार नया युग है ये।
आख़िरकार नया युग है ये।
"मेमने का अनुसरण करना और नए गीत गाना" से
Hindi Christian Song (Lyrics) - How to Seek God's Appearance – Get the Answer in This Song
0コメント