Hindi Christian Song 2019 | इन्सान को बचाने का सबसे अहम काम करता है देहधारी परमेश्वर

Hindi Christian Song 2019 | इन्सान को बचाने का सबसे अहम काम करता है देहधारी परमेश्वर

परमेश्वर के कामों में महानतम है,

वो काम जो करता है देहधारी परमेश्वर।

परमेश्वर के कामों में गहनतम है,

वो काम जो करता है देहधारी परमेश्वर।

परमेश्वर के काम के तीन चरणों में,

सबसे अधिक महत्व है,

इन दो चरणों का,

जिन्हें करता है देहधारी परमेश्वर।

देहधारी परमेश्वर के कामों में

बाधा है मनुष्य की भ्रष्टता।

परिवेश है बैरी,

क्षमता बहुत कमज़ोर है मनुष्य की।

अंत के दिनों का काम

ख़ासकर कठिन है तो भी,

काम के अंत में

मिलेंगे उचित नतीजे ही।

सबसे अहम हिस्सा परमेश्वर के काम का

देह में ही किया जाता है।

परमेश्वर के द्वारा उद्धार हर इन्सान का

देह में ही किया जाना है।

इन्सान भले माने,

उससे सम्बन्ध नहीं देहधारी परमेश्वर का,

लेकिन पूरी मानवता की नियति और अस्तित्व से

संबंध है इस देह का,

क्योंकि वही करता है काम सबसे अहम,

सबसे अहम।

परमेश्वर का काम पायेगा सबसे अच्छे नतीजे।

दोष बिना, परमेश्वर का काम हासिल करेगा इसे।

यह है प्रभाव देह के काम का,

यकीन दिलाये ये आत्मा के काम से ज़्यादा।

तीन चरणों के काम का अंत

देहधारी परमेश्वर करेगा।

तीन चरणों के काम का अंत

देहधारी परमेश्वर को ही करना होगा।

सबसे अहम हिस्सा परमेश्वर के काम का

देह में किया जाता है।

परमेश्वर के द्वारा उद्धार हर इन्सान का

देह में ही किया जाना है।

इन्सान भले माने,

उससे सम्बन्ध नहीं देहधारी परमेश्वर का,

लेकिन पूरी मानवता की नियति और अस्तित्व से

संबंध है इस देह का,

क्योंकि वही करता है काम सबसे अहम,

सबसे अहम।

"मेमने का अनुसरण करना और नए गीत गाना" से

Hindi Christian Worship Song - New Jerusalem Has Descended - Welcoming the Lord's Return

Hindi Christian Song (Lyrics) - How to Seek God's Appearance – Get the Answer in This Song

0コメント

  • 1000 / 1000