सर्वशक्तिमान परमेश्वर के कथन "केवल वही जो परमेश्वर को जानते हैं, उसकी गवाही दे सकते हैं"

सर्वशक्तिमान परमेश्वर के कथन "केवल वही जो परमेश्वर को जानते हैं, उसकी गवाही दे सकते हैं"

      सर्वशक्तिमान परमेश्वर कहते हैं, "परमेश्वर न्याय और ताड़ना का कार्य करता है ताकि मनुष्य उसे जाने, और उसकी गवाही को जाने। मनुष्य के भ्रष्ट स्वभाव पर परमेश्वर के न्याय के बिना, मनुष्य परमेश्वर के धार्मिक स्वभाव को नहीं जानेगा जो कोई भी अपराध की अनुमति नहीं देता है, और परमेश्वर के बारे में अपनी पुरानी जानकारी को नई जानकारी में बदल नहीं सकता है। परमेश्वर की गवाही के लिए, और परमेश्वर के प्रबंधन की ख़ातिर, परमेश्वर अपनी सम्पूर्णता को सार्वजनिक बनाता है, इस प्रकार से मनुष्य को परमेश्वर का ज्ञान हासिल करने, अपने स्वभाव को बदलने, और परमेश्वर के सार्वजनिक प्रकटन के माध्यम से परमेश्वर की गवाही देने में सक्षम बनाता है।"

क्या आप पवित्र आत्मा के कार्य और शैतान के कार्य के बीच भेद कर सकते हैं? विवेक प्राप्त करना और आध्यात्मिक लड़ाई जीतना सीखने के लिए परमेश्वर के वचनों को पढ़ें।

0コメント

  • 1000 / 1000