Hindi Christian Movie | सिंहासन से बहता है जीवन जल | How to Seek the Footsteps of the Holy Spirit (H

Hindi Christian Movie | सिंहासन से बहता है जीवन जल | How to Seek the Footsteps of the Holy Spirit (Hindi Dubbed)

      ताओ वाई एक गृह-कलीसिया के प्रचारक थीं। जैसे-जैसे उनकी कलीसिया दिन-पर-दिन उजाड़ होने लगी, उनके सभी अनुयायी निष्क्रिय और आत्‍मबलहीन हो गए और उनकी खुद की आत्‍मा अंधकारमय हो गई। वे प्रभु की उपस्थिति को बिल्‍कुल अनुभव नहीं करती थीं, और ताओ वाई उलझन में और परेशान थीं। ऐसा क्‍या हुआ कि धार्मिक जगत ने पवित्र आत्‍मा का कार्य खो दिया? क्‍या ऐसा है कि प्रभु पहले ही वापिस आ चुके हैं और किसी अन्‍य स्‍थान पर अपना कार्य करने के लिए प्रकट हुए हैं? ... जैसे-जैसे ताओ वाई ने तात्‍कालिक रूप से इन प्रश्‍नों के उत्‍तर खोजना शुरू किए, वे अधिक-से-अधिक परमेश्‍वर के जीवन के जीवंत जल की आपूर्ति पाने की अभिलाषा करने लगीं। उन्‍होंने और उनकी बहनों ने परमेश्‍वर के कार्य और प्रकटन की मिलकर तलाश करी, और अंतत: वे सर्वशक्तिमान परमेश्‍वर की कलीसिया पंहुचीं, जहां वे सर्वशक्तिमान परमेश्‍वर की कलीसिया के उपदेशकों के साथ वार्तालाप और वाद-विवाद करने लगीं। क्‍या वे सर्वशक्तिमान परमेश्‍वर की कलीसिया में जीवन जल के जीवंत स्‍त्रोत को पाएंगी? क्‍या वे सिंहासन से प्रवाहित होने वाले जीवन जल को प्राप्‍त कर पाएंगी? 


ईसाई फिल्म,देखिए ऑनलाइन मुफ्त मे! 

0コメント

  • 1000 / 1000