Hindi Christian Song "मधुर प्रेम का गीत" | Praise and Thank God for His Love
तेरा प्रेम छुपा है मेरे दिल में।
ये ले जाता है मुझे तेरे करीब मधुरता से।
तेरे दिल की सेवा करने से, मेरा दिल बेहतर बना है।
मैं करती हूँ सेवा तेरी तन-मन से, मुझे न और कुछ चाहिए।
तेरे वचन राह दिखाते मेरे दिल को, और मैं चलती तेरे कदमों के पीछे।
तेरी इच्छानुसार काम करुँगी मैं, तुझे संतुष्ट करना लगता है सर्वोत्तम मुझे।
तू लाया है मुझे एक बेहतर जगह,
ऐसी दशा में, जहाँ हैं बस तू और मैं।
यहाँ कोई चिंता नहीं है।
तेरे वचन शुद्ध करते मेरी भ्रष्टता को,
भर देते वे मेरे दिल को।
मुझे तुझसे प्रेम है, हाँ प्रेम है।
मेरे जीवन का सबसे बड़ा हिस्सा हैं वचन तेरे।
तेरे द्वारा बचाया जाना मेरा सौभाग्य है।
सदा मैं तुझे प्रेम करूँगी, सदा मैं तेरी स्तुति करूँगी।
हालेल्लू-हालेल्लुया! हालेल्लू-हालेल्लुया!
हालेल्लू-हालेल्लुया! हो स्तुति परमेश्वर की।
हमारा प्रेम हमें अभिन्न, प्रसन्न बनाता है।
मैं समझती हूँ इच्छा तेरी, मानूंगी इसे निश्चय ही।
कभी विद्रोह न करुँगी, तेरे सामने ज़्यादा रहूँगी।
तेरे वचनों पर करती हूँ मैं मनन, तू जो है उसे संजोती हूँ मैं प्यारे परमेश्वर।
तेरे वचन शुद्ध करते मेरी भ्रष्टता को,
भर देते वे मेरे दिल को।
मुझे तुझसे प्रेम है, हाँ प्रेम है।
मेरे जीवन का सबसे बड़ा हिस्सा हैं वचन तेरे।
सदा मैं तुझे प्रेम करूँगी, सदा मैं तेरी स्तुति करूँगी।
सदा मैं तुझे प्रेम करूँगी, सदा मैं तेरी स्तुति करूँगी।
हालेल्लू-हालेल्लुया! हालेल्लू-हालेल्लुया!
हालेल्लू-हालेल्लुया! हो स्तुति परमेश्वर की।
हालेल्लू-हालेल्लुया! हालेल्लू-हालेल्लुया!
हालेल्लू-हालेल्लुया! हो स्तुति परमेश्वर की।
Hindi Praise and Worship Songs - A Collection of Hymns - Well Worth Listening to
यहाँ पर समृद्ध ईसाई गीत हैं, जो आपके लिए एक नया दृश्य-श्रव्य मनोरंजन लाता हैं।
0コメント