Hindi Christian Worship Song | अंतिम दिनों का मसीह लाता है राज्य का युग (Lyrics)
ओ ईश्वर!
जब मानव जगत में यीशु आया,
व्यवस्था के युग को समाप्त कर, अनुग्रह का युग लाया।
बना फिर देहधारी अंतिम दिनों में परमेश्वर।
अनुग्रह के युग को समाप्त कर, राज्य का युग लाया।
ओ ईश्वर! ओ ईश्वर!
परमेश्वर का दूजा देहधारण है जिन्हें स्वीकार
वे राज्य के युग में ले जाये जायेंगे, और उसकी रहनुमाई पायेंगे।
मानवता की मुक्ति ख़ातिर यीशु ने उनके संग रहकर काम किया,
मानव के पापों की ख़ातिर ख़ुद अपना बलिदान किया।
फिर भी गया न मानव का खोटा स्वभाव।
ओ ईश्वर! ओ ईश्वर!
शैतान के दूषित असर से मानव को बचाने की ख़ातिर,
यीशु की पाप-बलि काफ़ी नहीं है।
काम परमेश्वर को व्यापक करना होगा
शैतान द्वारा कलंकित स्वभाव से मानव को छुड़ाना होगा।
देकर माफ़ी मानव को उसके पापों के लिये,
देह में परमेश्वर फिर लौट आया, ले जाने मानव को नवयुग में,
ताड़ना और न्याय के युग में,
मानव को ऊंचे राज्य में ले जाने।
जो समर्पित उसकी प्रभुता में होंगे
पायेंगे वो सत्य ऊंचा और अनंत आशीष।
आह, वे रहेंगे रोशनी में!
और मिलेगी राह, सच और ज़िंदगी उनको!
ओ ईश्वर! ओ ईश्वर!
"मेमने का अनुसरण करना और नए गीत गाना" से
अनुशंसित: यीशु मसीह के प्रेरक गीत— यीशु मसीह के बारे में गीत—प्रभु यीशु से मिलने हेतु अधीर
Jesus Song in Hindi—Two Thousand Years of Longing—Meet With the Lord Soon
0コメント