"पकड़ ली आखिरी गाड़ी" क्लिप 1 - प्रभु के देह में लौटने से बाइबल की भविष्यवाणियाँ पूरी होती हैं

Hindi Christian Video "पकड़ ली आखिरी गाड़ी" क्लिप 1 - प्रभु के देह में लौटने से बाइबल की भविष्यवाणियाँ पूरी होती हैं

 अंत के दिनों में प्रभु को कैसे लौटना है, इस बारे में प्रभु यीशु ने कहा है, "तुम भी तैयार रहो; क्योंकि जिस घड़ी तुम सोचते भी नहीं, उसी घड़ी मनुष्य का पुत्र आ जाएगा" (लूका 12:40 )। (© BSI) "क्योंकि जैसे बिजली आकाश के एक छोर से कौंध कर आकाश के दूसरे छोर तक चमकती है, वैसे ही मनुष्य का पुत्र भी अपने दिन में प्रगट होगा। परन्तु पहले अवश्य है कि वह बहुत दु:ख उठाए, और इस युग के लोग उसे तुच्छ ठहराएँ" (लूका 17:24-25)। (© BSI) जैसा कि बाइबल में लिखा है, "मनुष्य के पुत्र जाएगा" और "वैसे ही मनुष्य का पुत्र भी अपने दिन में प्रगट होगा" का निहित अर्थ क्या है? अगर बादलों पर प्रभु का आगमन "बहुत से दुख उठाने" और "इस युग के लोगों द्वारा तुच्छ ठहराए जाने" के लिये होता है, तो इसे किस तरह से समझा जाए?

आपके लिए अनुशंसित: यीशु मसीह की भविष्यवाणी | 5 भविष्यवाणियां सच हो गया है | प्रभु की वापसी के संकेत



0コメント

  • 1000 / 1000