Hindi Christian Devotional Song | परमेश्वर के लिये प्रेम-गीत सदा गाते रहेंगे हम (Music Video)
परमेश्वर के लिये प्रेम-गीत सदा गाते रहेंगे हम।
उतने ही ज़्यादा मधुर भाव आते हैं, जितना ज़्यादा गाते हैं हम।
जितना ज़्यादा परमेश्वर के लिये गाते हैं, उतना ही ज़्यादा उन्हें प्रेम करते हैं हम!
परमेश्वर के देहधारण का गायन करते हैं हम।
उनके सिंहासन के सम्मुख उठाये जाते हैं हम।
स्वर्ग की तरफ़ देखकर अब लालायित नहीं होते हम।
सर्वशक्तिमान परमेश्वर से रूबरू हैं हम।
हमें सत्य के साथ दिशा दिखाते हैं वो, साथ हमारे, कितने सच्चे, कितने असल हैं वो।
आनंद लेते हैं हर दिन उनके वचनों का हम।
है कितना मीठा एहसास सत्य को समझना।
परमेश्वर के लिये प्रेम से भरा है दिल हमारा,
क्योंकि देखते हैं हम उनका चेहरा प्यारा।
नाचते-गाते उनकी स्तुति में हम,
शब्दों में बयाँ कर नहीं सकते उनकी प्रियता को हम।
परमेश्वर के लिये प्रेम-गीत सदा गाते रहेंगे हम।
उतने ही ज़्यादा मधुर भाव आते हैं, जितना ज़्यादा गाते हैं हम।
जितना ज़्यादा परमेश्वर के लिये गाते हैं, उतना ही ज़्यादा उन्हें प्रेम करते हैं हम!
परमेश्वर के धार्मिक न्याय का गायन करते हैं हम।
निर्मल शुद्ध करते, बचाते हमें,
उजागर करते इंसान की शैतानी प्रकृति को, और इंसान की भ्रष्टता के सत्य को उनके वचन।
शुद्ध करते हमारे शैतानी स्वभाव को,
बनाते हमें नया इंसान उनके वचन।
त्याग दिया है हमने शैतानी शक्तियों को। देखते हम परमेश्वर के सच्चे प्रेम को।
प्यारी है उनकी धार्मिकता, कितनी मधुर है उनकी पवित्रता।
बेपनाह प्रेम करते हैं उन्हें हम।
स्तुति करते परमेश्वर की हम; रोक नहीं पाते अपने एहसास को हम।
आ नहीं सकता कुछ भी हमारे और परमेश्वर के बीच।
परमेश्वर के लिये प्रेम-गीत सदा गाते रहेंगे हम।
उतने ही ज़्यादा मधुर भाव आते हैं, जितना ज़्यादा गाते हैं हम।
जितना ज़्यादा परमेश्वर के लिये गाते हैं, उतना ही ज़्यादा उन्हें प्रेम करते हैं हम!
शासन करते राज्य के जीवन में परमेश्वर के वचन।
प्रकाश के दायरे में रहते हैं हम।
सत्य-प्राप्ति ने कर दिया है मुक्त हमें।
दिल से, ईमान से, करते आराधना परमेश्वर की हम।
उनके अंतरंग बन गये हैं हम, निष्ठा से उनकी सेवा करते हैं हम।
भार साझा करते हम उनके लिए, निभाते फ़र्ज़ अपना पूरे दिल से।
परमेश्वर को प्रेम करने के मार्ग पर बढ़ रहे हैं निरंतर हम।
कर सकते प्रेम परमेश्वर को, समर्पित हो सकते अब उनको हम,
जीना उनके लिये, आनंद है महानतम।
हे सर्वशक्तिमान परमेश्वर करें स्तुति आपकी हम।
करेंगे आराधना आपकी अनंतकाल तक हम।
परमेश्वर के लिये प्रेम-गीत सदा गाते रहेंगे हम।
उतने ही ज़्यादा मधुर भाव आते हैं, जितना ज़्यादा गाते हैं हम।
जितना ज़्यादा परमेश्वर के लिये गाते हैं, उतना ही ज़्यादा उन्हें प्रेम करते हैं हम!
"मेमने का अनुसरण करना और नए गीत गाना" से
यीशु मसीह के गीत, ये खूबसूरत गीत परमेश्वर के निस्वार्थ प्रेम और हमारे लिए उसकी चिंता को व्यक्त करते हैं। इन गीतों को सुनें और परमेश्वर के अनन्त उद्धार को समझें।
हम सभी महसूस कर सकते हैं कि अनुग्रह और आशीष परमेश्वर का प्रेम है, फिर हम परमेश्वर के प्रेम को कठिनाई और परिष्कार में कैसे देख सकते हैं? इस पृष्ठ पर संबंधित सामग्री को पढ़ें, जो आपको परमेश्वर के प्रेम के बारे में और समझने में मदद करती है।
0コメント