अंश 3 : "कितनी सुंदर वाणी" - क्‍या बाइबल के बाहर परमेश्‍वर के कोई वचन या कार्य नहीं हैं?

Hindi christian film अंश 3 : "कितनी सुंदर वाणी" - क्‍या बाइबल के बाहर परमेश्‍वर के कोई वचन या कार्य नहीं हैं?

धार्मिक मंडलियों में ज़्यादातर लोग यह मानते हैं कि परमेश्‍वर के सभी वचन बाइबल में हैं, और बाइबल के बाहर किसी भी बात का उनके कार्य और वचनों से कोई संबंध नहीं है। वे बाइबल के बाहर उनकी वापसी के बारे में उनके कथनों की खोज नहीं करते। इस धारणा से चिपके रहने पर, क्‍या वे प्रभु की वापसी पर उनका स्‍वागत कर पायेंगे? क्‍या परमेश्‍वर सिर्फ़ बाइबल में मौजूद वचन कहने तक ही सीमित हैं? बाइबल कहती है: "और भी बहुत से काम हैं, जो यीशु ने किए; यदि वे एक एक करके लिखे जाते, तो मैं समझता हूँ कि पुस्तकें जो लिखी जातीं वे संसार में भी न समातीं" (यूहन्ना 21:25)।(© BSI) परमेश्वर कहते हैं: "वह सब जो बाइबिल में लिखा है वह सीमित है और परमेश्वर के सम्पूर्ण कार्य का प्रतिनिधित्व करने में असमर्थ है" (“वचन देह में प्रकट होता है” से)।


आपके लिए अनुशंसित:


बाइबल संदेश: "लेकिन उस दिन और उस घड़ी के विषय में कोई नहीं जानता" के रहस्य का खुलासा


यीशु मसीह की भविष्यवाणी: ये संकेत बताते हैं कि प्रभु आ चुके हैं। उसका स्वागत करने का तरीका जानने के लिए पढ़ें। 

Hindi Gospel Movie | बाइबल के बारे में रहस्य का खुलासा | Do You Know the Inside Story of the Bible?

0コメント

  • 1000 / 1000