Hindi Christian Skit | क्या आपने सच्चा प्रायश्चित किया है?

"What is true repentance?

The Lord Jesus once said, “Repent you: for the kingdom of heaven is at hand”. It can be seen that only reaching true repentance can we enter the kingdom of heaven. When it comes to repentance, most of us think that as long as we pray the Lord, confess our sins, show tolerance and patience according to the word of the Lord, and have many good deeds, then, we are then the people who repent before God. Is this true repentance? If we've really repented, why do we, who confess sins before the Lord every day, still tell lies and engage in deception once it involves our personal interest? We live in a circle of confessing and sinning and can't extricate ourselves from sin, is this true repentance? What exactly is true repentance? The following Hindi video will tell us what is true repentance. Share it with you here!"

Hindi Christian Skit | क्या आपने सच्चा प्रायश्चित किया है? 

किसी समय, झांग मिंगेन एक गृह कलीसिया में प्रचारक था। उसने बरसों प्रभु में आस्था रखी और उस दौरान, वह हर समय, प्रचार करता, कार्य करता, कष्ट उठाता, और प्रभु के लिये ख़ुद को खपाता था। इस तरह उसे लगता था कि उसने सच्चा प्रायश्चित और बदलाव हासिल कर लिया है। लेकिन, कलीसिया के चुनाव में, झांग मिंगेन ने दूसरे भाई-बहनों को अगुवा और उपयाजक चुने जाते देखा, जबकि उसे सभाओं के आयोजन का कार्य दिया गया। हालाँकि ऊपर से तो उसने स्वीकृति और समर्पण की भावना दिखाई, लेकिन वह बेहद नाख़ुश था। जब उसकी पत्नी उससे कहती है कि उसने सच्चा प्रायश्चित नहीं किया है, न ही उसमें सच्चा बदलाव आया है, तो झांग मिंगेन उसकी इस बात से आश्वस्त नहीं हो पाता, और फिर एक जोरदार बहस छिड़ जाती है...। सच्चा प्रायश्चित और बदलाव क्या है? इन सवालों के जवाब जानने के लिये नाट्य-प्रस्तुति 'क्या आपने सच्चा प्रायश्चित किया है?'देखें।

आपके लिए अनुशंसित:

एक बार प्रभु यीशु ने कहा था, "मन फिराओ क्योंकि स्वर्ग का राज्य निकट आया है" (मत्ती 4:17)। प्रभु हम सब से यही चाहता है। सिर्फ़ सच्चा पश्चाताप करने पर ही हम परमेश्वर द्वारा बचाये जा सकते हैं और भीषण पीड़ा से पहले स्वर्गिक राज्य में लाये जा सकते हैं। तो सच्चा पश्चाताप क्या है, और हम यह कैसे कर सकते हैं? प्रेरित होने के लिए अभी पढ़ें। 

Hindi Christian Movie अंश 6 : "सिंहासन से बहता है जीवन जल" - पश्‍चाताप के मार्ग और अनन्‍त जीवन के मार्ग के मध्‍य अन्‍तर

0コメント

  • 1000 / 1000