Hindi Christian Crosstalk | पिंजड़े से भाग निकली | A Christian's Testimony of Faith
मिश्रित वार्ता "पिंजड़े से भाग निकली" एक ईसाई युवती शाओलान की कहानी बयान करती है कि किस तरह उसके कम्युनिस्ट पार्टी अधिकारी पिता ने उस पर अत्याचार किये और अपने ही घर में उसे महीने भर तक कमरे में नज़रबंद रखा, जिस कारण वह कलीसिया जीवन में भाग नहीं ले पायी, और कैसा था उसका अपने घर से भाग निकलने का अनुभव। एक कभी-खुशहाल परिवार टूट कर बिखर गया, एक बेटी अप खुशियाँ नी मां को छोड़कर चली गयी, और उसके पिता ने अपने मन में उसके खिलाफ गहरी दुश्मनी को जगह दे दी। इन सबका मुख्य सूत्रधार कौन था? और शाओलान को किसने दी आस्था और शक्ति, और किसने की पिंजड़े से भाग निकलने और जीवन के सही मार्ग पर चलने में उसकी अगुवाई?
आपके लिए अनुशंसित:Hindi Christian Song
0コメント