Hindi Christian Movie अंश 3 : "भक्ति का भेद" - परमेश्वर के देहधारण का रहस्य

Hindi Christian Movie अंश 3 : "भक्ति का भेद" - परमेश्वर के देहधारण का रहस्य 

अनुग्रह के युग में, परमेश्वर ने देहधारण किया था और प्रभु यीशु बने थे, जो मानवजाति का उद्धार करने आए थे, और यहूदी फरीसियों ने कहा कि प्रभु यीशु केवल एक मनुष्य हैं। अंत के दिनों में, परमेश्वर ने देहधारण किया है और सर्वशक्तिमान परमेश्वर बने हैं, जो अपना न्याय का कार्य करने के लिए आये हैं, और धार्मिक दुनिया के पादरियों और एल्डर्स भी कहते हैं कि सर्वशक्तिमान परमेश्वर सिर्फ एक मनुष्य हैं, तो इसमें क्या बात है? बाहर से, देहधारी परमेश्वर एक सामान्य, साधारण आदमी नज़र आते हैं। लेकिन उनके भीतर परमेश्वर की आत्मा रहती है; वे सत्य को व्यक्त करने में सक्षम हैं, वे परमेश्वर की आवाज व्यक्त कर सकते हैं और परमेश्वर का कार्य कर सकते हैं, तो क्या देहधारी परमेश्वर एक मनुष्य हैं या परमेश्वर? 

आपके लिए अनुशंसित:

प्रभु यीशु की कहानी—प्रभु को जानने में आपकी मदद—बाइबल की व्याख्या 2019

0コメント

  • 1000 / 1000